रोहित शर्मा और शिखर धवन ने कर दिया कमाल, ओपनर के तौर पर कर ली सहवाग और सचिन तेंदुलकर की बराबरी
13 दिसंबर, मोहाली (CRICKETNMORE)। मोहाली में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारत की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। ये खबर लिखे जाने तक भारत की टीम एक विकेट पर 127 रन बना लिए हैं। आउट होने वाले बल्लेबाज के रूप में शिखर धवन हैं जो 68 रन बनाकर सचिथा पाथिराना का शिकार हुए। लाइव स्कोर
इस समय रोहित शर्मा भी अपना अर्धशतक बना चुके हैं। रोहित शर्मा और शिखर धवन ने भारत के लिए पहले विकेट के लिए 115 रन की पार्टनरशिप हुई। रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। PHOTOS: देखें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की अनदेखी तस्वीरें
वनडे में दोनों ओपनर बल्लेबाज ने भारत के लिए अबतक 12 दफा शतकीय साझेदारी कर ली है। वैसे भारत के लिए सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी वनडे में करने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के नाम है। दोनों ने वनडे में भारत के लिए पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी 21 दफा निभाई है।
हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
सचिन तेंदुलकर और सहवाग ने भारत के लिए वनडे में शतकीय साझेदारी ओपनर के तौर पर 12 दफा निभाई है। वैसे आपको बता दें कि साल 2017 में भारत की टीम के ओपनरों ने 9 वनडे मैचों में 100 या उससे ज्यादा रन की ओपनिंग साझेदारी की है।
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के टीमों के तरफ से इस साल 3 दफा 100 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया, आय़रलैंड, इंग्लैंड और पाकिस्तान के टीमों के ओपनरों ने 2 दफा 100 प्लस रनों की साझेदारी करी है। हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें