Captain बनते ही Shubman Gill ने तोड़ा रोहित शर्मा का ये महारिकॉर्ड, इस खास लिस्ट में दर्ज करा लिया है नाम
Shubman Gill Breaks Rohit Sharma's Record: शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में इंडियन टीम ने जिम्बाब्वे को उनके ही घर पर पांच मैचों की सीरीज में 4-1 से हराकर धूल चटाई। इस सीरीज में कैप्टन गिल के बैट से खूब रन निकले और उन्होंने पांच पारियों में सबसे ज्यादा कुल मिलाकर 170 रन ठोके। इसी के साथ उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
दरअसल, जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में बतौर कप्तान 170 रन बनाने के बाद अब शुभमन गिल भारत के लिए एक टी20 सीरीज में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा को पछाड़कर आगे निकल गए हैं। इस मामले में वो नंबर तीन पर पहुंच गए हैं। अब उनसे ऊपर इस खास लिस्ट में सिर्फ और सिर्फ विराट कोहली ही हैं।
रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 162 रन ठोके थे। इसके अलावा उन्होंने साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में 159 रन बनाए थे, लेकिन अब गिल जिम्बाब्वे के लिए 170 रन बनाने के बाद हिटमैन से बतौर कप्तान एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में आगे निकल गए हैं।
गौरतलब है कि ये महारिकॉर्ड अभी भी विराट कोहली के नाम ही दर्ज है। विराट ने इंडिया की कप्तानी करते हुए दो बार एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है। साल 2019 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में 183 रन ठोके थे, वहीं साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में तो किंग कोहली के बैट से 231 रन निकले थे।
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
बात करें अगर इंडिया-जिम्बाब्वे सीरीज की तो ये सीरीज मेहमान टीम ने 4-1 से जीती है। टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मैच गंवाया था, लेकिन इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक लगातार मैच जीतकर आखिरी में पांच मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम की।