कमाल कर गए कोहली, ऐसा कर कोहली ने जो रूट को पछाड़ दिया

Updated: Sun, Nov 27 2016 14:42 IST

27  नवंबर, मोहाली (CRICKETNMORE)। मोहाली में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में भारत की टीम अपनी पहली पारी  में 3 विकेट खोकर 148 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की पहली पारी 283 रन पर सिमट गई थी।

OMG: जेम्स एंडरसन ने जानबूझकर कर मुरली विजय पर किया हमला, VIDEO

यह खबर लिखे जाने तक कोहली 30 और पुजारा 55 रन बनाकर आउट हुए। पुजारा ने अपने टेस्ट क्रिकेट का 11वां अर्धशतक जमाया। तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में कमाल कर दिया। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कोहली ने जो रूट को पछाड़ दिया है। कोहली ने अबतक 5 पारियों में 377 रन बना लिए हैं। तो वहीं जो रूट ने 5 पारियों में कुल 221 रन ही बना पाए हैं। लाइव स्कोर

गौतम गंभीर और शिखर धवन के टीम में वापसी में यह खिलाड़ी बना रोड़ा..

हालांकि साल 2016 में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन जो रूट के नाम है। रूट ने अबतक साल 2016 में 1207 रन बनाए हैं। रूट से आगे सिर्फ जॉनी बेयरस्टो है जिनके नाम अबतक 1340 रन है।

कोहली साल 2016 में अबतक 922 रन बना चुके हैं। इस वजह से धोनी नहीं जाएगें युवराज सिंह की शादी में शामिल होने, खुलासा

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें