IND vs WI: शिमरोन हेटमेयर बने वेस्टइंडीज के सिक्सर किंग, तोड़ा क्रिस गेल के छक्कों का रिकॉर्ड
27 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमेयर ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
हेटमेयर ने इस मुकाबले में 21 गेंदों में 2 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से 37 रन की पारी खेली। इसके साथ ही वह भारत में एक एक वनडे सीरीज मे सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। हेटमेयर ने अब तक इस सीरीज में 16 छक्के मार लिए हैं। इससे पहले उन्होंने गुवाहटी में खेली गए पहले वनडे में 106 रन की पारी में 6 छक्के और विशाखापटनम में 94 रन की पारी में 7 छक्के मारे थे।
ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
इस मामले में उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ा। गेल ने साल 2002-03 मे भारत में खेली गई वनडे सीरीज में 13 छक्के मारे थे। ऑलराउंडर काइरोन पोलार्ड ने भी 2011/13 में 13 छक्के जड़ने का कारनामा किया था।