रोहित शर्मा ने जड़ा टेस्ट में 11वां अर्धशतक, साथ ही तोड़ दिया ऐसा बड़ा रिकॉर्ड

Updated: Sat, Oct 05 2019 13:30 IST
रोहित शर्मा ने जड़ा टेस्ट में 11वां अर्धशतक, 3 चौके और 3 छक्के जमाकर किया ऐसा बड़ा कमाल Images (Twitter)

5 अक्टूबर। विशाखापट्टनम टेस्ट मैच की पहली पारी में 176 रन की पारी खेलने वाले रोहित शर्मा दूसरी पारी में भी धमाकेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि भारत की टीम को पहली पारी के आधार पर 106 रनों की बढ़त मिली है।

ऐसे में दूसरी पारी में रोहित शर्मा वनडे और टी-20 के अंदाज की तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं। अपनी दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने अर्धशतक जमा दिया है। टेस्ट में रोहित का यह 11वां अर्धशतक है।

रोहित शर्मा ने अर्धशतक केवल 72 गेंद पर जमाया है जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। 

इसके अलावा रोहित शर्मा ने अपने नाम टेस्ट क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड कर लिया है। किसी एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक छक्का जमाने के मामले में रोहित शर्मा ने नवजोत सिंह सिद्धू के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

विशाखापट्टनम टेस्ट में दोनों पारियों को मिलाकर रोहित शर्मा ने अबतक 9 छक्के जमा लिए हैं। गौरतलब है कि साल 1994 में नवजोत सिंह सिद्धू ने लखनऊ टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ 8 छक्के जमाने में सफलता पाई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें