भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड का यह तेज गेंदबाज करेगा कोहली की बोलती बंद: EXCLUSIVE NEWS

Updated: Sun, Nov 06 2016 00:25 IST
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यह तेज गेंदबाज करेगा कोहली की बोलती बंद: EXCLUSIVE NEWS ()

6 नवंबर, मुंबई (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन अब भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने आएगें। हालांकि राजकोट टेस्ट मैच में एंडरसन इंग्लैंड की टीम के साथ नहीं होगें लेकिन दूसरे टेस्ट मैच से इंग्लैंड की टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

कोहली को डराने वाले गेंदबाज की टीम इंग्लैंड में वापसी, इंडियन टीम के होश उड़े

आपको बता दें कि एंडरसन के आने से इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी अब खासा मजबूत हो गई है। ये जानकर आपको हैरानी होगी कि  कोहली को सबसे ज्यादा परेशान करने वाले गेंदबाज एंडरसन ही हैं। टेस्ट क्रिकेट में एंडरसन ने कोहली को 5 दफा आउट किया है तो वनडे में एंडरसन ने कोहली को 2 दफा पवेलियन का रास्ता दिखाने का काम किया है।

वैसे आपको बता दें जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के लिए भारत के खिलाफ सीरीज क्यो इतने महत्वपूर्ण हैं। इसका सीधा सा कारण यह है कि एशिया में एंडरसन ने कुल 17 टेस्ट मैच में 55 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा कुक की कप्तानी में एंडरसन की गेंदबाजी एशिया में विरोधी बल्लेबाजों पर खासा कहर बरपाती हैं। कुक की कप्तानी में एंडरसन ने एशिया की सरजमीं पर 7 टेस्ट मैचों में 25 विकेट चटकाए हैं। साल 2012 के सीरीज में एंडरसन ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 12 विकेट चटकाए थे।

विराट कोहली के 5 रिकॉर्ड जो कभी नहीं टूट सकते

इतना ही नहीं एशिया की सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाजों की सूची में एंडरसन छठे नंबर पर हैं।

इस मामले में पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका के धाकड़ तेज गेंदबाज डेल स्टेन हैं जिनके नाम 90 विकेट दर्ज हैं।

इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने दी भारत को बड़ी चुनौती, कोहली सेना के बारे में दिया ऐसा बयान

एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज

77 कोर्टनी वाल्श
72 ग्लेन मैक्ग्रा
71 मल्कोल्म मार्शल
68 रिचर्ड हेडली
60 शॉन पॉलक
55 जेम्स एंडरसन

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें