अश्विन ने महान कपिल देव के 36 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा

Updated: Fri, Feb 24 2017 10:31 IST

24 फरवरी, पुणे (CRICKETNMORE)। पुणे में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहले ही ओवर में स्टॉर्क को आउट कर अश्विन ने कपिल देव के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अपडेट्स

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में अश्विन 3 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं तो साथ ही ऐसा करते ही भारत के तरफ से एक होम सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने दिग्गज गेंदबाज कपिल देव के 36 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 

कपिल देव ने 1979- 80 सीजन में कुल 63 विकेट चटकाए थे तो आज 1 विकेट लेते ही अश्विन ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अभी तक अश्विन के नाम 64 विकेट हो गए हैं। कपिल ने 13 मैचों में 63 विकेट हासिल किए थे जबकि अश्विन ने उनके रिकॉर्ड को सिर्फ 10 टेस्ट में तोड़ दियाय़  इससे पहले उन्होंने 2012-13 के सत्र में 10 मैचों में 61 विकेट हासिल किए थे।

 कप्तानी से हटाए जाने के बाद धोनी ने अपनाया नया किरदार, इस टीम के लिए अब करेगें कप्तानी

वैसे एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन के नाम हैं। डेल स्टेल ने साल 2007- 08 के  सीजन में कुल 78 विकेट चटका का करिश्मा कर रखा है।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें