श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी- 20 में युजवेंद्र चहल तोड़ सकते हैं नेहरा जी के इस कमाल के रिकॉर्ड को

Updated: Thu, Dec 21 2017 20:09 IST

21 दिसंबर, इंदौर (CRICKETNMORE)> भारत और श्रीलंका के बीच टी- 20 सीरीज का दूसरा मैच इंदौर में 22 दिसंबर को खेला जाएगा। भारत की टीम पहला टी- 20 मैच जीतकर पूरी तरह से आत्मविश्वास में हैं तो वहीं श्रीलंका के लिए एक बार फिर इज्जत बचाने की लड़ाई शुरू हो गई है।

क्रुणाल पांड्या की होने वाली वाइफ है बला की खूबसूरत, शादी से पहले इन फोटो में ढ़ा रही हैं कहर PHOTOS

दूसरे टी- 20 में नेहरा का रिकॉर्ड तोड़ने मौका

दूसरे टी- 20 में जब साल 2017 के सबसे सफल भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल मैदान पर उतरेगें तो उनके पास नेहरा जी के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा। आपको बता दें कि आशीष नेहरा ने भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए टी- 20 मैचों में कुल 8 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में इस समय चहल के खाते में टी- 20 में श्रीलंका के खिलाफ 7 विकेट दर्ज हैं।

क्रुणाल पांड्या की होने वाली वाइफ है बला की खूबसूरत, शादी से पहले इन फोटो में ढ़ा रही हैं कहर PHOTOS

यानि युजवेंद्र चहल 2 विकेट चटका पाने में सफल रहे तो आशीष नेहरा के रिकॉर्ड को तोड़ देगें। वैसे श्रीेलंका के खिलाफ टी- 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अश्विन के नाम है। अश्विन ने 13 विकेट टी- 20 में श्रीलंका के खिलाफ चटकाए हैं।

क्रुणाल पांड्या की होने वाली वाइफ है बला की खूबसूरत, शादी से पहले इन फोटो में ढ़ा रही हैं कहर PHOTOS

युजवेंद्र चहल टी- 20 इंटरनेशनल में साल 2017 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी हैं। चहल ने इस साल टी- 20 इंटरनेशनल में कुल 10 मैच में 19 विकेट चटकाए हैं। दूसरे नंबर पर इस साल अफगानिस्तान के राशिद खान हैं जिन्होंने 17 विकेट चटकाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें