कप्तान के तौर पर कोहली तोड़ देगें महान कपिल देव का रिकॉर्ड, बनाएगें ये खास रिकॉर्ड

Updated: Sat, Aug 19 2017 16:20 IST

19 अगस्त, दांबुला (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में धोनी एक बेहद ही कमाल रिकॉर्ड बनानें वाले हैं। धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा दफा नॉट आउट रहने वाले बल्लेबाज बनने से केवल एक मैच दूर हैं। PHOTOS: देखिए मनोज तिवारी की खूबसूरत वाइफ की वायरल फोटो, देखकर खो हो जाएेगें

यदि धोनी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में किसी एक मैच में नॉट आउट रहते हैं तो वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा दफा नॉट आउट रहने का रिकॉर्ड बना लेगें। इस समय यह रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथ्थैया मुरलीधरन के नाम है। मुरलीधरन इंटरनेशनल क्रिकेट में 119 पारियों में नॉट आउट रहे हैं।

कप्तान के तौर पर कोहली तोड़ देगें कपिल देव का यह खास रिकॉर्ड

 

इसके अलावा कोहली कप्तान के तौर पर यदि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 5- 0 से जीतते हैं तो कोहली कप्तान के तौर पर सभी फॉर्मेट को मिलाकर भारत के तरफ से सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले भारत के पांचवे कप्तान बन जाएगें।  PHOTOS: देखिए मनोज तिवारी की खूबसूरत वाइफ की वायरल फोटो, देखकर खो हो जाएेगें

अबतक कोहली के नाम कप्तान के तौर पर ऑवरऑल 63 मैच खेले हैं जिसमें भारत की टीम 43 मैच में जीतने में सफल रही है। यानि 5 मैच जीतते ही 48 मैच भारत की टीम कोहली की कप्तानी में जीत जाएगी। ऐसे में कपिल देव का रिकॉर्ड कोहली इस मामले में तोड़ देगें।

कपिल देव के नाम सभी फॉर्मेट में 43 मैच जीतने का कमाल दर्ज है। कोहली भी कप्तान के तौर पर भारत को सभी फॉर्मट को मिलाकर 43 मैच जीत चुके हैं। वैसे एमएस धोनी इस मामले में सबसे आगें हैं। धोनी ने ऑवरऑल भारत के लिए 331 मैच में कप्तानी करी थी जिसमें भारत को 178 मैचों में जीत मिली है। अजहर को 104 मैचों में जीत तो वहीं गांगुली को 97 और द्रविड़ को 50 मैचों में जीत मिली है। PHOTOS: देखिए मनोज तिवारी की खूबसूरत वाइफ की वायरल फोटो, देखकर खो हो जाएेगें

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें