OMG: कप्तान कोहली करेगें महान विवियन रिचर्ड्सन के रिकॉर्ड की बराबरी
22 जनवरी, कोलकाता (CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गॉर्डन में खेला जा रहा है। भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लाइव स्कोर
यह खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम ने बिना कोई विकेट खोए 97 रन बना लिए हैं। नए कप्तान विराट कोहली के लिए कोलकाता वनडे बेहद खास है। अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
आगे क्लिक करके देखें कप्तान के तौर पर विराट कोहली बराबरी करेगें महान विवियन रिचर्ड्सन के रिकॉर्ड को
गौरतलब है कि विराट कोहली की कप्तानी में भारत की पहले 20 वनडे मैच में सर्वाधिक मैच जीतने वाले खास लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। इस समय कोहली अपनी कप्तानी में 16 वनडे मैच जीत चुके हैं।
यदि कोहली कोलकाता वनडे जीतने में सफल रहते हैं तो विराट वेस्टइंडीज के महान विवियन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगें। रिचर्ड्स ने वेस्टइंडीज के लिए पहले 20 वनडे मैच में 17 दफा वेस्टइंडीज को वनडे में जीत दिलाने में सफलता पाई थी। ऐसे में कोहली के पास रिचर्ड्स के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने का सुनहरा मौका होगा। वैसे कोहली ने श्रीलंका के महेला जयवर्धने के रिकॉर्ड 15जीत को तोड़ दिया है। कोलकाता वनडे में कोहली कप्तान के तौर कोहली रचेगें कमाल के रिकॉर्ड को
कोलकाता वनडे जीतकर कोहली की कप्तानी में बनेगा ये खास बड़ा रिकॉर्ड जो धोनी भी नहीं कर पाए थे. .. आगे क्लिक करके जाने
कोलकाता वनडे जीतने में कोहली सफल रहते हैं तो विराट की कप्तानी में इंग्लैंड का पूर्ण सफाया हो जाएगा। यदि ऐसा हुआ तो कोहली की कप्तानी में भारत की टीम 3 दफा किसी टीम का वनडे में क्लीन स्विप करने में सफल रहेगी। भारत औऱ इंग्लैंड को दो सबसे बड़े खिलाड़ी हुए बाहर
इससे पहले कोहली की कप्तानी में भारत ने साल 2013 में जिम्बाब्वे की टीम का क्लीन स्विप किया था तो वहीं साल 2014 में श्रीलंका का क्लीन स्विप करने में कोहली सफल रहे थे। श्रीलंका के खिलाफ साल 2014 के सीरीज में कोहली भारत के कार्यवाहक कप्तान की जिम्मेदारी निभाई थी।