अमित मिश्रा ने तोड़ा अनिल कुंबले का 23 साल पुराना रिकॉर्ड

Updated: Thu, Oct 27 2016 01:16 IST

27 अक्टूबर, रांची (CRICKETNMORE)। चौथे वनडे में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 19 रन से हराकर सीरीज में 2- 2 की बराबरी कर ली है। आज खेले गए मैच में भारत के अमित मिश्रा ने कमाल की गेंदबाजी की और  विकेट चटकाए।  रांची वनडे में भी फेल भारत का हिट मैन रोहित शर्मा, पांचवें वनडे से होगा बाहर

रांची वनडे में कोहली आउट, लेकिन आउट होते ही किया ये हैरत भरा कमाल

ऐसा करते ही इस सीरीज में अबतक मिश्रा ने 10 विकेट अपने झोली में डाल चुके हैं। अपनी गेंदबाजी से अमित मिश्रा ने एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अमित मिश्रा ऐसे पहले भारत के लेग स्पिनर बन गए हैं जिन्होंने द्विपक्षीय वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हों।

अनुष्का शर्मा के लिए सोशल साइट्स पर कोहली ने दिल खोल कर दिखाया प्यार

इससे पहले यह रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम था। कुंबले ने साल 1993- 94 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 9 विकेट चटकाए थे।

न्यूजीलैंड के इस रणनीति में फंसा भारत, पांचवें वनडे में भी न्यूजीलैंड की टीम चलेगी ये चाल

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें