Advertisement
Advertisement
Advertisement

न्यूजीलैंड के इस रणनीति में फंसा भारत, पांचवें वनडे में भी न्यूजीलैंड की टीम चलेगी ये चाल

26 अक्टूबर, रांची (CRICKETNMORE)। रांची में खेले जा रहे चौथे वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को 19 रन से हरा दिया। ऐसा करते ही न्यूजीलैंड ने सीरीज में 2-0  की बराबरी कर ली है। रांची वनडे में भी फेल भारत

Advertisement
धोनी और कोहली को आउट करो और मैच भारत से जीतो..
धोनी और कोहली को आउट करो और मैच भारत से जीतो.. ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 26, 2016 • 11:30 PM

26 अक्टूबर, रांची (CRICKETNMORE)। रांची में खेले जा रहे चौथे वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को 19 रन से हरा दिया। ऐसा करते ही न्यूजीलैंड ने सीरीज में 2-0  की बराबरी कर ली है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 26, 2016 • 11:30 PM

रांची वनडे में भी फेल भारत का हिट मैन रोहित शर्मा, पांचवें वनडे से होगा बाहर

आपको बता दें कि आज कोहली केवल  45 रन और धोनी 11 रन ही बना पाए। भारतीय क्रिकेट टीम के साथ वैसा ही हो रहा है जैसा सचिन के क्रिकेट करियर के दौरान हुआ था।

Trending

अनुष्का शर्मा के लिए सोशल साइट्स पर कोहली ने दिल खोल कर दिखाया प्यार

आपको याद हो जब सचिन तेंदुलर अपने करियर के चरम पर थे और यदि किसी मैच में जल्द आउट हो जाया करते थे तो भारत की टीम मैच जरूर हारती थी। उस दौरान टीम इंडिया के बारे में कहा जाता है कि सचिन को आउट करों और मैच भारत से जीत जाओं।

रांची में धोनी का दिखा जादू, अपनी "मैजिक" विकेटकीपिंग से वर्ल्ड क्रिकेट को किया हैरान

अब आज के दौर में कोहली और धोनी को आउट करके विरोधी टीम भारत से मैच जीत रही है। इसका सीधा सा मतलब ये है कि भारत की मौजूदा टीम भी धोनी और कोहली पर निर्भर है। जिस मैच में कोहली या धोनी रन बनातें हैं वो मैच भारत जीतता है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भी ऐसा ही हुआ था जब कोहली ने शतक और धोनी ने 80 रन बनाए थे तो भारत की टीम आसानी से मैच जीत गई थी।

कोहली बने सुपरमैन, हवा में छलांग लगाकर लपका यह हैरत भरा कैच, वीडियो

एक आंकड़े के हिसाब से जिस मैच में धोनी और कोहली अपने बल्ले से विफल रहते है तो भारत की  जीत फीसदी केवल 18% होती है।

धोनी ने कर दिया ऐलान, कोहली और सचिन में कौन है बेहतर..

इस आंकड़े से स्प्ष्ट हो रहा है कि यदि भारत को फिर से वर्ल्ड चैंपियन बनना है तो सभी खिलाड़ी को बराबर सहयोग देना होगा और किसी एक या 2 बल्लेबाज पर निर्भर नहीं होना होगा। जैसा धोनी की कप्तानी में साल 2011 के दौरान भारत की टीम ने ऐसा कारनामा किया था। स्कोरकार्ड

Advertisement

TAGS
Advertisement