धोनी और कोहली को आउट करो और मैच भारत से जीतो.. ()
26 अक्टूबर, रांची (CRICKETNMORE)। रांची में खेले जा रहे चौथे वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को 19 रन से हरा दिया। ऐसा करते ही न्यूजीलैंड ने सीरीज में 2-0 की बराबरी कर ली है।
रांची वनडे में भी फेल भारत का हिट मैन रोहित शर्मा, पांचवें वनडे से होगा बाहर
आपको बता दें कि आज कोहली केवल 45 रन और धोनी 11 रन ही बना पाए। भारतीय क्रिकेट टीम के साथ वैसा ही हो रहा है जैसा सचिन के क्रिकेट करियर के दौरान हुआ था।
अनुष्का शर्मा के लिए सोशल साइट्स पर कोहली ने दिल खोल कर दिखाया प्यार
आपको याद हो जब सचिन तेंदुलर अपने करियर के चरम पर थे और यदि किसी मैच में जल्द आउट हो जाया करते थे तो भारत की टीम मैच जरूर हारती थी। उस दौरान टीम इंडिया के बारे में कहा जाता है कि सचिन को आउट करों और मैच भारत से जीत जाओं।