इंदौर टेस्ट मैच से पहले हुआ ये बड़ा ऐलान, खुशी से झूम उठेंगे दर्शक

Updated: Tue, Sep 27 2016 22:52 IST

सितंबर 27, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारत और न्यूजीलैंड के बीच मध्यप्रदेश के इंदौर में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच से पहले दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी ने दस्तक दी है। सरकार ने राज्य में होने वाले पहले टेस्ट मैच की टिकटों से एंटरटेनमेंट टैक्स को मुक्त कर दिया है।

OMG: विराट कोहली का हमशक्ल है कानुपर का गौरव, एबी डिविलियर्स भी रह गए थे दंग।

सरकार के निर्देश पर मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन ने टिकटों में से एंटरटेनमेंट टैक्स हटाने का ऐलान कर दिया है।

राज्य के वित्त और वाणिज्य मंत्री जयंत मलैया ने बताया कि हमने एमपीसीए की अर्जी पर भारत-न्यूजीलैंड की टिकटों पर छूट देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसकी आधिकारिक पुष्टि की जाएगी।

PHOTOS: मिलिए ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर मिशेल जॉनसन की वाइफ जेसिका से, परी जैसी खूबसूरत है।

प्रदेश सरकार द्वारा एमपीसीए को एंटरटेनमेंट टैक्स से छूट देने पर भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के टिकट करीब 20 प्रतिशत सस्ते हो जाएंगे। फिलहाल इन टिकटों की कीमत 480 रूपये से 3,000 रूपये के बीच है।

इस सम्बन्ध में एमपीसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित पंडित ने कहा कि हमें जैसे ही एंटरटेनमेंट टैक्स से छूट का सरकारी आदेश मिलता है, वैसे ही हम टिकटों की दर में उचित बदलाव कर देंगें।

PHOTOS: बला की खूबसूरत है क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन की वाइफ पृथी आश्विन।

गौरतलब है कि भारत न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच कोलकाता के एतिहासिक इडन गार्डन स्टेडियम में 30 सिंतबर से खेला जाएगा।

बता दें टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 197 रन से हराकर सीरीज पर 1-0 की बढ़त बनाई है।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें