गौरव नारंग इमेज ()
सितंबर 27, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): कानपुर के गौरव नारंग की शक्ल टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की तरह है जिन्हें देखकर क्रिकेटप्रेमी ही नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के 360 क्रिकेटर एबी डिविलियर्स और मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्ष भोगले भी अचंभित हो चुके हैं।
PHOTOS: मिलिए ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर मिशेल जॉनसन की वाइफ जेसिका से, परी जैसी खूबसूरत है।
गौरव जब भी सिटी में बाहर निकलते हैं तो लोग उन्हें विराट कोहली समझकर उनके साथ सेल्फी खिंचवाने लगते हैं। गौरव कानपुर सिटी में ही अपना व्यवसाय चलाते हैं।