WATCH: 'एक और लफड़ा खत्म', मैच के बाद गले मिले गंभीर और धोनी तो फैंस हुए हैरान
आईपीएल 2024 के 22वें मैच के बाद एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसके बारे में शायद ही क्रिकेट फैंस ने कभी सोचा होगा। चेन्नई और कोलकाता के बीच हुए इस मैच के बाद एमएस धोनी और गौतम गंभीर एक दूसरे को हंसकर गले लगाते हुए दिखे और ये नजारा देखकर हर क्रिकेट फैन दंग रह गया क्योंकि इस दृष्य से पहले इन दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े की बातें होती थी लेकिन अब फैंस कह रहे हैं कि एक और लफड़ा खत्म हो गया।
इससे पहले गंभीर और धोनी के बीच झगड़े के बारे में काफी खबरें आई थीं और कुछ हद तक इस चीज के लिए गौतम गंभीर ही जिम्मेदार भी थे क्योंकि उन्होंने सार्वजनिक मंचों पर कई बार धोनी को लेकर ऐसे बयान दिए जिसे सुनकर कोई भी ये अंदाजा लगा सकता था कि गंभीर और धोनी के बीच कुछ तो गलत चल रहा है लेकिन इस नज़ारे को देखने के बाद सभी अटकलों पर विराम लग गया है।
इस मैच की बात करें तो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) सीज़न के 22वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 7 विकेट से हराकर सीजन की अपनी तीसरी जीत हासिल कर ली। सीएसके की इस जीत में हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाते हुए सिर्फ आठ गेंदों के अंतराल में तीन विकेट चटका दिए। इसके अलावा, 35 वर्षीय जडेजा ने मैदान पर दो शानदार कैच भी लपके। उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
Also Read: Live Score
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कोलकाता ने 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर ने 34 रन, सुनील नारायण ने 27 रन औऱ अंगकृश रघुवंशी ने 24 रन बनाए लेकिन इसके जवाब में चेन्नई ने 2.2 ओवर बाकी रहते हुए 3 विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 67 रन, शिवम दुबे ने 28 रन और डेरिल मिचेल ने 25 रन की पारी खेली।