विराट कोहली, धोनी और पांड्या ने कराया नया हेयरकट

Updated: Thu, Jun 20 2019 18:03 IST
Twitter

20 जून। आईसीसी विश्व कप-2019 में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम को दो दिन का ब्रेक मिला था। इसके बाद टीम बुधवार को साउथम्पटन में फिर एक साथ आई। जैसे ही खिलाड़ियों ने अभ्यास के लिए मैदान पर कदम रखा, वैसे ही प्रशंसकों का ध्यान अपने नए हेटरकट्स से अपनी ओर खींचा।

कप्तान विराट कोहली से लेकर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी, हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल सभी नए हेटरकट में दिखे। इन सभी ने सोशल मीडिया पर भी अपनी फोटो डालीं।

अपने हेयरस्टाइल्स के लिए धोनी हमेशा से मशहूर रहे हैं। उन्होंने और पांड्या ने आलिम हाकिम से नया हेयरकट लिया। हाकिम ने इन दोनों के फोटो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए। कोहली और धोनी का हेयरकट लगभग एक जैसा दिख रहा था। भारत को अपना अगला मैच शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें