VIDEO: वैलेंटाइन्स डे पर धोनी का वीडियो हुआ वायरल, पत्नी साक्षी संग गाया बॉलीवुड सॉन्ग

Updated: Sat, Feb 15 2025 15:33 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल फ्रेंचाईज़ी चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। 14 फरवरी, वैलेंटाइंस डे के दिन एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी धोनी का एक वीडियो सामने आया जिसने फैंस को खुश कर दिया।य़ इस वीडियो में इस पावर कपल को शादी के फंक्शन में मस्ती करते हुए देखा गया।

वायरल क्लिप में, एमएस धोनी ने क्लासिक सफेद शर्ट पहनी हुई है और साक्षी के गले में हाथ डाला हुआ है, जो गोल्डन लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।इस शाम की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाले गायक स्टेबिन बेन थे, जो “मैं पल दो पल का शायर” और “जब कोई बात बिगड़ जाए” जैसे मशहूर गाने गा रहे थे। गुरु रंधावा और अन्य लोगों के साथ धोनी भी इस फंक्शन में मौजूद थे और इस दौरान वो भी पत्नी साक्षी के साथ ये गाना गुनगुनाते दिखे।

अगर धोनी की बात करें तो वो आईपीएल 2025 में अपनी बड़ी वापसी के लिए पहले से ही कमर कस चुके हैं। आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की पीली जर्सी पहनेंगे और अपनी टीम को रिकॉर्ड तोड़ छठा खिताब दिलाने की कोशिश करेंगे। आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है और धोनी ने सीएसके अकादमी में अभ्यास भी शुरू कर दिया है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

एमएस धोनी ने पिछले आईपीएल सीज़न से पहले सीएसके की कप्तानी छोड़कर रुतुराज गायकवाड़ को सौंप दी थी। गायकवाड़ की कप्तानी में सीएसके की टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और वो सीजन के प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाए थे। ऐसे में गायकवाड़ और धोनी मिलकर इस बार टीम को ना सिर्फ प्लेऑफ तक पहुंचाना चाहेंगे बल्कि छठा खिताब भी जिताना चाहेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें