VIDEO : एक बार फिर अंपायर से भिड़ गए माही, देखिए मैच का अनदेखा वीडियो

Updated: Mon, Oct 11 2021 17:36 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2021 के पहले क्वालिफायर में जीत के साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स ने फाइनल में एंट्री मार ली है। आखिरी ओवर तक चले इस मैच में सीएसके को महेंद्र सिंह धोनी ने जीत दिलाई। हालांकि, सोशल मीडिया पर सीएसके की जीत के अलावा धोनी की भी काफी चर्चा हो रही है।

बल्ले से धमाल मचाने वाले धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां वो अंपायर के साथ बहस करते हुए नज़र आ रहे हैं। माही जो अक्सर विकेट के पीछे शांति से विकेटकीपिंग करते हुए दिखाई देते हैं, इस वीडियो में काफी नाराज़ नजर आ रहे हैं। ये घटना दिल्ली की पारी के 16वें ओवर में देखने को मिली।

ये ओवर शार्दुल ठाकुर कर रहे थे और ऋषभ पंत स्ट्राइक पर थे। इस ओवर में शार्दुल ठाकुर ने ऋषभ पंत के खिलाफ एक स्पष्ट रणनीति बनाई थी जिसके तहत उन्होंने पंत को एक वाइड यॉर्कर डाली जिसे अंपायर ने वाइड करार दे दिया। इसके बाद गेंदबाज और कप्तान धोनी अंपायर की इस कॉल से खुश नहीं थे।

अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए महेंद्र सिंह धोनी अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ के पास गए और अपना पक्ष उनके सामने रखा। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैप्टन कूल अंपायर को ये दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि ऋषभ पंत भी गेंद के पास जाने की कोशिश कर रहे थे इसलिए इस गेंद को वाइड नहीं दिया जाना चाहिए था।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। हालांकि, अगर आपको नहीं पता है तो बता दें कि इससे पहले भी धोनी आईपीएल के एक सीज़न में अंपायर के फैसले से नाखुश थे जिसके बाद वो मैदान के बाहर होने के बावजूद अंदर आ गए थे और अंपायर से बहस करने लगे थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें