IPL 2023: 200 बनाकर भी हारी चेन्नई, धोनी ने इशारों-इशारों में फोड़ा इस गेंदबाज पर हार का ठीकरा

Updated: Mon, May 01 2023 11:25 IST
Image Source: Google

CSK vs PBKS: IPL 2023 के 41वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हराकर दो अहम अंक हासिल कर लिए। चेन्नई ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 200 रन बनाए थे लेकिन इसके बावजूद उन्हें अपने ही घर में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद सीएसके के कप्तान एमएस धोनी काफी नाखुश दिखे और उन्होंने इशारों-इशारों में अपने एक गेंदबाज पर हार का ठीकरा फोड़ा।

धोनी ने मैच के बाद कहा, 'हमें इस बात के लिए तैयार रहना होगा कि क्या किया जाना है। आखिरी के कुछ ओवर जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो हम 10-15 और रन बना सकते थे। हमारी गेंदबाजी को कुछ कुशन की जरूरत थी। इस पिच पर स्लोअर बॉल ग्रिप कर रहा था। हमारे बल्लेबाज लगातार रन बना रहे हैं। मुझे लगता है कि 200 एक अच्छा स्कोर था लेकिन हमने दो खराब ओवर फेंके। हम परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की। आपको ये पता होना चाहिए कि बल्लेबाज को किस तरफ हिट नहीं करने देना है। आपको ये देखने की जरूरत है कि समस्या क्या है। एक्जिक्यूशन या प्लानिंग। पथिराना ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। पहले छह ओवर हम बेहतर कर सकते हैं। हमें ये पता होना चाहिए कि किस लाइन में गेंदबाजी करनी है।'

धोनी ने अपने बयान में जिन दो ओवरों का जिक्र किया है वो 16वां और 19वां ओवर हो सकते हैं क्योंकि ये पंजाब की पारी का 16वां ओवर ही था जिसमें तुषार देशपांडे ने 24 रन लुटवाए थे और पंजाब की टीम ने मूमेंटम हासिल करके मैच में वापसी की थी। इस ओवर में लियाम लिविंगस्टोन ने तुषार देशपांडे को सबक सिखाते हुए 3 छक्कों और 1 चौके समेत कुल 24 रन लूटे थे। इसके बाद देशपांडे एक बार फिर 19वें ओवर में आए और 13 रन दे गए जिसके चलते पंजाब की जीत मुश्किल से आसान बन गई।

Also Read: IPL T20 Points Table

इन दो ओवरों में 37 रन देने वाले देशपांडे की सोशल मीडिया पर तो क्लास लगी ही साथ ही धोनी भी विकेट के पीछे काफी नाखुश थे और उनकी नाराजगी पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उनकी स्पीच में देखने को मिली और उन्होंने बिना नाम लिए तुषार देशपांडे को हार का जिम्मेदार बता दिया। देशपांडे इस समय पर्पल कैप पा चुके हैं लेकिन वो जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं वो सीएसके के लिए हार का कारण बन रहे हैं ऐसे में धोनी को अन्य विकल्पों के बारे में भी सोचना पड़ेगा वरना जो पंजाब के खिलाफ हुआ वो आगे भी होता हुआ दिख सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें