VIDEO : धोनी जा रहा है दोस्तों, एक आखिरी बार बॉलिंग करते हुए भी देख लो
जब टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय टीम का मेंटॉर नियुक्त किया गया था तो फैंस को उम्मीद थी कि 14 साल बाद एक और टी-20 वर्ल्ड कप घर आने वाला है। खैर ये सपना फिलहाल एक साल के लिए और टल गया है क्योंकि टीम इंडिया मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है।
टीम इंडिया के इस निराशाजनक प्रदर्शन के लिए धोनी को जिम्मेदार ठहराना बिल्कुल भी सही नहीं होगा क्योंकि वो बिना एक भी रुपया लिए इस जिम्मेदारी के लिए तैयार हो गए थे और उन्होंने मैदान से बाहर जो हो सकता था वो करने की कोशिश की। अब जब टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का सफर खत्म हो चुका है तो धोनी का सफर भी टीम इंडिया के साथ खत्म हो चुका है।
हालांकि, नामीबिया के खिलाफ मैच से पहले धोनी ने फैंस का मनोरंजन करने की कोशिश की। इस दौरान उन्हें नेट्स में गेंदबाज़ी करते हुए देखा गया जिसका वीडियो आईसीसी ने भी शेयर किया है। इस वीडियो को आप जितना देख सकते हैं देख लीजिए क्योंकि माही आपको शायद टीम इंडिया के नेट्स में बॉलिंग करते हुए दोबारा कभी ना दिखें।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
उनकी ये झलक फैंस के लिए किसी दीवाली गिफ्ट से कम नहीं थी। धोनी को बहुत कम बॉलिंग करते हुए देखा गया है फिर चाहे वो मैच में गेंदबाज़ी की बात हो या प्रैक्टिस सेशन में बॉलिंग की बात हो। अब धोनी शायद आखिरी बार आईपीएल 2022 में खेलते हुए दिख सकते हैं लेकिन ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि माही अब टीम इंडिया के साथ दोबारा किसी भी रूप में नहीं दिखेंगे।