सुरेश रैना ने कहा, इस कप्तान ने भारतीय क्रिकेट को पूरी तरह से बदल कर रख दिया !

Updated: Thu, Feb 13 2020 18:35 IST
twitter

चेन्नई, 13 फरवरी | अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं। रैना 2011 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। टीम ने धोनी की कप्तानी में ही 28 साल बाद विश्व कप जीता था। रैना ने अपने करियर की अधिकतर क्रिकेट धोनी की कप्तानी में ही खेली है।

धोनी पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद से आराम पर हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन में वह अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ वापसी करेंगे।

रैना ने एक कार्यक्रम में कहा, "मुझे लगता है कि हमारे पास वो कप्तान है जिसने भारतीय टीम को बदल दिया और हमारे पास वही इंसान ड्रैसिंग रूम में है।"

इस सीजन को लेकर रैना ने कहा, "इस सीजन हमारी टीम के पास कई नए खिलाड़ी हैं। पीयूष चावला हैं, जोश हेजलवुड, सैम कुरैन, साई किशोर ने तमिलनाडु के लिए अच्छी गेंदबाजी की है। इसलिए मुझे लगता है कि हमारे पास युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें