11 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)> भारत और श्रीलंका के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज 20 अगस्त से शुरू होने वाली है। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के सबसे चहेते क्रिकेटर धोनी एक बार फिर मैदान दिखेगें।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी करने के लिए धोनी बेंगलोर में नेशनल क्रिकेट अकेडमी में खुद को फिट करने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। नेशनल क्रिकेट अकेडमी में धोनी के अलावा सुरेश रैना भी अपने फिटनेस को सुधारने के लिए खुब मेहनत कर रहे हैं।
धोनी ने सोशल नेटवर्क इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो रैना के साथ लंच करते हुए दिखाई दे रहे हैं। धोनी के द्वारा पोस्ट की गई इस फोटो में केदार जाधव भी दिखाई दे रहे हैं। अब जब धोनी और रैना एक साथ नेशनल कैंप में दिखाई दे रहे हैं तो ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि श्रीलंका के खिलाफ रैना की भी टीम में वापसी हो सकती है।
क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS
NCA all test's done.20 mtr in 2.91sec. Run a 3 done in 8.90sec.time for heavy lunch
A post shared by @mahi7781 on