निचले क्रम के बल्लेबाजों की हुई परीक्षा, जीत का श्रेय गेंदबाजों को : धोनी

Updated: Sat, Mar 07 2015 08:11 IST

पर्थ, 07 मार्च (CRICKETNMORE)। भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने वेस्टइंटीज के खिलाफ जीत के लिये गेंदबाजों को श्रेय देते हुये कहा कि इस मैच ने निचले क्रम के बल्लेबाजों की परीक्षा ली।

धौनी ने मैच के बाद कहा, ‘हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्छी भूमिका निभायी। वे अपनी लाइन और लेंथ पर कायम रहे। विकेट में थोडी उछाल थी जिससे कुछ बाउंसर वाइड भी गये लेकिन हमने इन बाउंसर पर विकेट भी लिये। इसलिए मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं।’

विकेट को मुश्किल बताते हुये धोनी ने कहा, ‘विकेट में कुछ असमान उछाल थी। बाद में यह ठीक हो गया लेकिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को नयी गेंद से कुछ स्विंग भी मिली। भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को जूझना पड़ा लेकिन धौनी ने खुशी जतायी कि इससे निचले मध्यक्रम के बल्लेबाजों को आखिर में परखने का मौका मिला।

इस मैच में वेस्टइंडीज टीम से मिले 183 रनों के औसत लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय भारतीय टीम 30वें ओवर में 134 रनों पर छह विकेट खो चुकी थी। इसके बाद सातवें विकेट के लिए धोनी और अश्विन की नाबाद 51 रनों की साझेदारी ने टीम को जीत दिलाई। धोनी ने नाबाद 45 रनों की संयमित पारी खेली और रविचंद्रन अश्विन ने नाबाद 16 रन जोड़े।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें