महेंद्र सिंह धोनी अपने पीछे समृद्ध विरासत छोड़ गए हैं : विराट कोहली

Updated: Thu, Jun 04 2015 07:41 IST

नई दिल्ली, 3 जून (आईएएनएस)| कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद टेस्ट टीम के नए कप्तान बने विराट कोहली ने कहा है कि धोनी अपने पीछे एक समृद्ध विरासत छोड़ गए हैं। धोनी ने दिसंबर-जनवरी के बीच हुई टेस्ट सीरीज में मेलबर्न में हुई तीसरे टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था । 

बांग्लादेश के आगामी दौरे के लिए टीम की घोषणा करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोहली को स्थायी कप्तान नियुक्त कर दिया।

एक क्रिकेट वेबसाइट को दिए साक्षात्कार में विराट कोहली ने कहा, "मुझे नहीं पता कि लोग क्यों कहते हैं, लेकिन धोनी अपने पीछे कुछ भी नहीं छोड़ गए। वह भारत के सार्वकालिक महानतम कप्तान हैं। यह अपने आप में विरासत है। उन्होंने अनेक खिलाड़ियों को टीम में प्रचुर अवसर दिए।"

कोहली ने कहा, "धोनी युवाओं में विश्वास करते थे। वह युवा खिलाड़ियों को अवसर देने के पक्षधर थे। अगर आप उनकी शैली पर गौर करें तो वह हमेशा एक ही टीम के साथ खेलना पसंद करते थे, क्योंकि वह खिलाड़ियों को भरपूर मौका देने के पक्षधर थे, ताकि एक क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर वे बेहतर तरीक से परिपक्वता हासिल कर सकें।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें