IPL 2020: एमएस धोनी ने पहली नेट प्रैक्टिस में की जमकर बल्लेबाजी, खेले बड़े शॉट्स, देखें Video

Updated: Sat, Sep 05 2020 13:59 IST
Twitter

धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शुक्रवार, 4 सितंबर से आईपीएल के लिए अपना प्रैक्टिस सत्र शुरू कर दिया है। जहां दूसरी टीमों ने एक सप्ताह पहले ही अपना अभ्यास शुरू कर दिया था वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के 13 सदस्यों को कोरोना हो जाने के बाद उनका यह अभ्यास थोड़ा देर से शुरू हुआ। कोरोनावायरस होने वाले 13 सदस्यों में चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भी शामिल है।

दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ के बिना चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम ने शुक्रवार को दुबई के आईसीसी एकेडमी में अपना अभ्यास शुरू किया।

इस अभ्यास सत्र के दौरान टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास किया और कुछ बड़े शॉट भी खेले। उन्होंने चेन्नई के तेज गेंदबाज शादुर्ल ठाकुर, स्पिनर रविंद्र जडेजा और पीयूष चावला की गेंदों पर बहुत देर तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया।

धोनी ने अभ्यास के दौरान जिस तरीके से लंबे-लंबे शॉट लगाए उसे देखकर चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस बहुत खुश होंगे। गेंद धोनी के बल्ले पर अच्छे से आ रही थी और वो काफी अच्छी लय में दिख रहे थे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl) on

वहीं दूसरे नेट में ऑस्ट्रेलिया के शानदार ऑलराउंडर शेन वॉटसन लेग स्पिनर कर्ण शर्मा की गेंद पर बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आए।

आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने बीते 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लिया था। अब वह 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की बागडोर संभालते हुए नजर आएंगे। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें