जस्टिन लैंगर ने जमकर की एमएस धोनी की तारीफ,बोले हमें उनके जैसे फिनिशर की तलाश 

Updated: Tue, Mar 10 2020 20:38 IST
Google Search

सिडनी, 10 मार्च| ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि उनकी टीम को सीमित ओवर क्रिकेट में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसे फिनिशर की तलाश है, जो मैच फिनिश करने में मास्टर हैं। ऑस्ट्रेलिया को हाल में साउथ अफ्रीका के हाथों वनडे सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अब न्यूजीलैंड के साथ अपनी अगली वनडे सीरीज खेलेगी।

लैंगर ने साउथ अफ्रीका से रवाना होने से पूर्व कहा, हम भाग्यशाली रहे हैं कि अतीत में हमारे पास माइक हसी या माइकल बेवन जैसे खिलाड़ी रहे हैं जो फिनिशर के बेहतरीन मास्टर थे। एमएस धोनी भी इसके शानदार फिनिशर मास्टर हैं। जोस बटलर ने इंग्लैंड के लिए शानदार काम किया है।

धोनी ने पिछले साल विश्व कप के बाद से कोई भी मैच नहीं खेला है। इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए धोनी को आगामी आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें