कौन है Gautam Gambhir का फेवरेट बैटिंग पार्टनर? GG बोले- MS Dhoni
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने बयानों के कारण अकसर ही महफिल लूट लेते हैं और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, इस बार गौतम गंभीर ने अपने पंसदीदा बैटिंग पार्टनर का नाम बताकर सुर्खियां बटोरी है। गौतम गंभीर ने जिस खिलाड़ी को अपना फेवरेट बैटिंग पार्टनर बताया है उस खिलाड़ी के नाम का अनुमान शायद ही कोई ICT फैन लगा पाया होगा।
दरअसल, GG ने महेंद्र सिंह धोनी को अपना पंससीदा बैटिंग पार्टनर कहा है। गौतम गंभीर ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत करते हुए अपने दिल की बात दुनिया के सामने रखी। उन्होंने कहा कि मेरे पसंदीदा बैटिंग पार्टनर एमएस धोनी हैं। बहुत लोगों बोलते है मेरे पसंदीदा बैटिंग पार्टनर वीरेंद्र सहवाग हैं, लेकिन मुझे एसएस के साथ खेलना ज्यादा पसंद था। खासतौर पर वाइटबॉल क्रिकेट। हमारी बहुत बड़ी-बड़ी पार्टनरशिप भी हुई है।
आपको बता दें कि गंभीर ने दुनिया के सामने कई बार बेबाक अंदाज में ये बयान दिया है कि सिर्फ धोनी के एक छक्के ने इंडिया को वर्ल्ड कप नहीं जिताया। यही कारण है इंडियन क्रिकेट टीम फैन गंभीर को धोनी का विरोधी मानते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, गंभीर ने कई बार ये भी कहा है कि धोनी इंडिया के सबसे अच्छे कप्तान, फिनिशर और विकेटकीपर बैटर थे।
धोनी और गंभीर के बीच साल 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में चौथे विकेट के लिए 109 रनों की शतकीय साझेदारी हुई थी जिसने भारतीय टीम के लिए ये मैच पूरी तरह बदलकर रख दिया था। इस मैच में गंभीर ने 97 और धोनी ने नाबाद 91 रन बनाए थे। यही वजह है कोई भी इंडियन फैन इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच हुई इस साझेदारी को आज तक नहीं भूला सका है।
Also Read: Live Score
बात करें इन दोनों ही खिलाड़ियों की तो गंभीर फिलहाल कमेंटेटर और आईपीएल में मेंटर के तौर पर क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। वहीं वह लीजेंड्स लीग में भी खेलकर फैंस को इन्जॉय कर रहे हैं। वहीं महेंद्र सिंह धोनी अभी भी बतौर कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल में लीड कर रहे हैं।