RCB vs CSK: चिन्नास्वामी में आतंक मचाने को तैयार हैं थाला धोनी, RCB के खिलाफ दिखता है माही का रौद्र अवतार
RCB vs CSK IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 24वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सोमवार (17 अप्रैल) को खेला जाएगा। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली आमने-सामने होंगे जिस वजह से सितारों से सजी दोनों टीमों के बीच एक घमासान मुकाबला होने की पूरी संभावना है। CSK के कप्तान MS Dhoni आरसीबी के होम ग्राउंड पर खेलना काफी पसंद करते हैं। यहां बल्लेबाज़ी करते हुए माही का प्रदर्शन ओर भी बेहतर हो जाता है।
जी हां, माही के आंकड़ें इसकी गवाही देते हैं। एमएस धोनी ने अब तक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 10 पारियां खेली है जिसके दौरान उनकी औसत 92.6 और स्ट्राइक रेट लगभग 180.86 का रहा है। थाला धोनी ने इस मैदान पर अब तक कुल 463 रन ठोके हैं। इतना ही नहीं, माही को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलना भी काफी रास आता है। धोनी ने आरसीबी के खिलाफ 31 पारियों में 39.90 की औसत और 140.84 की स्ट्राइक रेट से कुल 838 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बैट से चार अर्धशतक निकले हैं।
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ही नहीं बल्कि विपक्षी टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली को भी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बल्लेबाज़ी करना काफी पसंद हैं। विराट ने सीएसके के खिलाफ 30 आईपीएल मैचों में लगभग 40 की औसत से 979 रन बनाए हैं। विराट अपनी रेड हॉट फॉर्म में वापस लौट चुके हैं। इस सीजन उन्होंने आरसीबी के लिए चार इनिंग में अब तक कुल 3 अर्धशतक ठोके हैं।
Royal Challengers Bangalore Probable Playing XI
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, वैशाख विजय कुमार
Chennai Super Kings Probable Playing XI
Also Read: IPL T20 Points Table
डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दूबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह