VIDEO: एमएस धोनी ने की फैन की इच्छा पूरी, कई दिनों से फार्महाउस के बाहर कर रहा था इंतज़ार

Updated: Thu, Oct 03 2024 16:43 IST
Image Source: Google

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैंस उनको कितना प्यार करते हैं और उनकी एक झलक के लिए कितने पागल हैं, ये बात किसी से नहीं छिपी है। माही का एक ऐसा ही कट्टर फैन साइकिल चलाकर दिल्ली से रांची उनके फार्महाउस पहुंचा और उनके फार्महाउस के बाहर टेंट लगाकर उनसे मिलने का इंतज़ार करने लगा। काफी दिन बाद आखिरकार भगवान ने गौरव कुमार नाम के इस फैन की सुन ली औैर माही ने इस कट्टर फैन के साथ मुलाकात कर ली।

धोनी के साथ मुलाकात के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने एमएस धोनी से मिलने का मौका मिलने के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "मैं दिल्ली से चेन्नई 1000 किलोमीटर साइकिल चलाकर धोनी सर से मिलने गया था। नहीं मिल पाया तो मैं चेन्नई से दिल्ली वापस चला गया। फिर मैं दिल्ली से रांची 1.150 किलोमीटर माही सर से मिलने के लिए आया। पांच दिन रुका और माही सर से मिला। माही सर से मिलने के बाद मैं बहुत ज्यादा खुश हूं और रांची से लाइफ की जर्नी शुरू करने वाला हूं।"

धोनी की एक झलक पाने के लिए गौरव एक हफ़्ते तक बाहर टेंट में भी सोए। वो अपनी कहानी बताने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे थे, इस उम्मीद में कि ये धोनी तक पहुंचे और वो उनसे मिलने आएं। आखिरकार धोनी ने बड़ा दिल दिखाते हुए गौरव से मुलाकात की और अपने फैन की इच्छा को पूरा किया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gᴀuʀᴀv Kumar (@epic_g7)

Also Read: Funding To Save Test Cricket

वहीं, अगर एमएस धोनी के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक आईपीएल से संन्यास की घोषणा नहीं की है, जबकि पिछले दो सीजन को उनकी विदाई दौरे के तौर पर देखा जा रहा था लेकिन लगता है कि धोनी फिलहाल आईपीएल से संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं। इस बात की बहुत संभावना है कि वो चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर आईपीएल 2025 में वापसी करेंगे। नए रिटेंशन नियमों के मुताबिक, कोई भी खिलाड़ी जिसने पिछले पांच सालों में भारत के लिए नहीं खेला है, उसे 'अनकैप्ड' माना जाएगा और उसे काफी कम कीमत पर रिटेन किया जा सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें