धोनी ने दिखाई फुर्ती , डायरेक्ट हिट से किया ध्रुव जुरेल की पारी का काम-तमाम, देखें VIDEO

Updated: Thu, Apr 27 2023 22:07 IST
धोनी ने दिखाई फुर्ती , डायरेक्ट हिट से किया ध्रुव जुरेल की पारी का काम-तमाम, देखें VIDEO (Image Source: Google)

आईपीएल 2023 के 37वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार फील्डिंग का नजारा पेश किया। उन्होंने विकेट के पीछे शानदार फील्डिंग करते हुए ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को रन आउट किया। उन्होंने ये कारनामा पारी के आखिरी ओवर में किया। इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 

धोनी ने आखिरी ओवर में रन आउट किया था। मथीशा पथिराना ने 20वें ओवर की चौथी गेंद पडिक्कल को डाउन-द-लेग साइड वाइड डिलीवरी फेंकी। वहीं पडिक्कल ने इस गेंद को फ्लिक करने की कोशिश की और चूक गए। वहीं एमएस धोनी ने अपनी दाईं ओर डाइव लगाई और गेंद को रोक दिया। उन्होंने तुरंत गेंद को लपका और थ्रो किया। गेंद सीधे स्टंप पर जाकर लगी और सिंगल लेने की कोशिश कर रहे जुरेल को रन आउट कर दिया। जुरेल ने 15 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 34 रन की तेज तर्रार पारी खेली। 

राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 202 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बनाये। उन्होंने 43 गेंद में 8 चौको और 4 छक्कों की मदद से 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ये आईपीएल में उनका हाईएस्ट स्कोर है। उनके अलावा जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल ने क्रमशः 27(21)-27(13)* रन का योगदान दिया। जायसवाल ने बटलर के साथ पहले विकेट के लिए 86(50) रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट तुषार देशपांडे ने लिए। वहीं एक-एक विकेट महीश तीक्षणा और रवींद्र जडेजा को मिला। 

टीमें

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल। 

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा, आकाश सिंह। 

इम्पैक्टर प्लेयर के तौर पर विकल्प 

राजस्थान रॉयल्स के विकल्प: डोनावोन फरेरा, मुरुगन अश्विन, रियान पराग, केएम आसिफ, कुलदीप यादव। 

Also Read: IPL T20 Points Table

चेन्नई सुपर किंग्स के विकल्प: अंबाती रायडू, ड्वेन प्रिटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, राजवर्धन हैंगरगेकर। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें