22 रन बनाते ही एमएस धोनी बना देंगे महारिकॉर्ड, IPL इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे

Updated: Thu, Mar 30 2023 17:36 IST
Image Source: Google

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के पास शुक्रवार (31 मार्च) को मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ होने वाले  इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

5000 रन कर सकते हैं पूरे

धोनी अगर इस मैच में 22 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में उनके 5000 रन पूरे हो जाएंगे। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले धोनी कुल सातवें खिलाड़ी बनेंगे। अब तक जिसमें विराट कोहली,शिखर धवन,डेविड वॉर्नर,रोहित शर्मा,सुरेश रैना और एबी डी विलियर्स का नाम शुमार है। धोनी ने अब तक खेले गए 234 मैच की 206 पारियों में 39.19 की औसत से 4978 रन बनाए हैं।  जिसमें 24 अर्धशतक शामिल हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 84 रन रहा है।

धोनी 5000 रन बनाने वाले आईपीएल के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बनेंगें।

350 चौके पूरे करने के करीब

धोनी अगर 4 चौके जड़ लेते हैं तो वह आईपीएल में अपने 350 चौके पूरे कर लेंगे। इस टूर्नामेंट में अब तक 13 खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में 350 या उससे ज्यादा चौके जड़े हैं। 

उथप्पा को पछाड़ने का मौका

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

धोनी के पास बतौर भारतीय क्रिकेटर टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंचने का मौका है, इसके लिए उन्हें 106 रन की दरकार है। फिलहाल यह रिकॉर्ड रॉबिन उथप्पा के नाम हैं,जिन्होंने 7272 रन बने हैं। वहीं धोनी ने 7167 रन बनाए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें