चेन्नई सुपर किंग्स या गुजरात टाइटंस, कौन बनेगा चैंपियन? MS Dhoni के करीबी दोस्त में कर दी भविष्यवाणी
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या की सेना आमने-सामने होगी और यहां यह दोनों ही टीमें किसी भी कीमत पर आईपीएल का खिताब जीतना चाहेंगी। ऐसे में क्रिकेट फैंस को मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार यह टाइटल अपने नाम कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
CSK vs GT, IPL 2023 के फाइनल मैच से पहले महेंद्र सिंह धोनी के करीबी दोस्त शेन वॉटसन ने बड़ी भविष्यवाणी की है। दरअसल, शेन वॉटसन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो साझा करके यह बताया है कि आज गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स में से कौन सी टीम आईपीएल का खिताब जीत सकती है।
शेन वॉटसन ने कहा, 'मेरा दिमाग कहता है कि आज गुजरात टाइटंस मैच जीत जाएगा।' वॉटसन ने यह भविष्यवाणी इसलिए की क्योंकि गुजरात टाइटंस अपने होम ग्राउंड पर खेलने वाली है जिसका उन्हें फायदा मिल सकता है। वहीं इसके बाद उन्होंने यह कहा कि मेरा दिमाग गुजरात टाइटंस को विनर बता रहा है, लेकिन मैं चाहता हूं कि मेरा दिल सही हो और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स खिताब जीते।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉटसन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं। यही वजह है वह धोनी के काफी करीबी है। ऐसे में यह देखना अब काफी दिलचस्प रहेगा कि शेन वॉटसन की भविष्यवाणी कितनी सटीक रहती है।
ऋतुराज गायकवाड़ संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना
Also Read: किस्से क्रिकेट के
गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), साईं सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल