कौन है MS Dhoni का फेवरेट बॉलर? Thala की कप्तानी में ही किया था इंटरनेशनल डेब्यू
MS Dhoni Favourite Bowler: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इंटरनेशनल क्रिकेट को काफी लंबे समय पहले ही अलविदा कह चुके हैं, लेकिन आज भी उन्होंने अपनी नज़रें यहां पर बना रखी हैं। धोनी आईपीएल में अभी भी एक एक्टिव प्लेयर हैं और हाल में उन्होंने एक इवेंट में अपने मौजूदा पसंदीदा गेंदबाज़ का नाम बताया है। धोनी ने जिस बॉलर का नाम लिया है उस बॉलर ने भी थाला की ही कप्टैंसी में इंडियन टीम के लिए डेब्यू किया था।
ये गेंदबाज़ है MS Dhoni का फेवरेट बॉलर
महेंद्र सिंह धोनी ने अपने मौजूदा पसंदीदा बॉलर का नाम बताते हुए जसप्रीत बुमराह का नाम लिया है। धोनी ने कहा, 'मेरे लिए मौजूदा पसंदीदा गेंदबाज़ चुनना काफी आसान है। जसप्रीत बुमराह वहां हैं, मेरे पसंदीदा गेंदबाज़ बुमराह वो ही हैं।'
धोनी आगे बोले, 'पसंदीदा बल्लेबाज़ चुनना काफी मुश्किल हो जाता है, क्योंकि हमारे पास इतने सारे-सारे अच्छे बल्लेबाज़ हैं, लेकिन मैं ये नहीं बोल रहा है बॉलर खराब है। बस बल्लेबाज़ चुनना मुश्किल हो जाता है, जिसे भी बैटिंग करते देखो ऐसा लगता है कि ये ही है सबसे बेहतर इसे ही देखना है। लेकिन फिर और कोई और आता है औऱ वो भी उतना ही अच्छा करता है। जब तक टीम इंडिया अच्छा करती रहेगी तब तक मैं किसी बैटर को नहीं चुनना चाहूंगा, लेकिन बॉलर मैंने एक पिक कर लिया है।'
थाला की कैप्टेंसी में बुमराह ने किया था डेब्यू
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने महेंद्र सिंह धोनी की कैप्टेंसी के दौरान ही अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। ये हुआ था साल 2016 में।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही थी औऱ इस सीरीज के आखिरी मैच में बुमराह को सिडनी वनडे के दौरान अपना डेब्यू कैप मिला। बुमराह ने अपने पहले ही इंटरनेशनल मैच में 10 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। इसके बाद सिर्फ तीन दिन बाद बुमराह को टी20 कैप भी मिला और फिर 2018 में उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया जो कि विराट कोहली की कप्तानी में हुआ था।