सबसे सफल भारतीय वनडे कप्तान बनने पर धोनी ने की पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों की प्रशंसा

Updated: Mon, Jan 26 2015 17:50 IST

लंदन/नई दिल्ली, 03 सितम्बर (हि.स.) । एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी इस उपलब्धी के के लिये अपने पूर्व और मौजूदा टीम के साथियों को प्रशंसा की। भारत ने कल चौथे वनडे में इंग्लैंड को नौ विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल की। धोनी 91 जीत के साथ सबसे सफल भारतीय वनडे कप्तान बन गये।

उन्होंने कहा कि जब मैंने टीम की अगुवाई करना शुरू किया था तो मुझे शानदार टीम मिली थी। और अब भी मेरे पास शानदार टीम है। उन्होंने कहा, उतार चढ़ाव तो होते रहेंगे, लेकिन सभी को शुक्रिया, जिसके साथ भी मैं खेला। उनके योगदान के बिना यह संभव नहीं होता, जिन सभी सीनियर खिलाडियों के साथ मैं खेला और मेरे अंतर्गत जो खेले, सभी युवा खिलाड़ी। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि हमारी बहुत अच्छी और शानदार वनडे टीम हैं। उतार चढ़ाव तो होते रहेंगे, लेकिन अहम चीज सकारात्मक इच्छा है। सभी खिलाडियों का शुक्रिया। धोनी ने सीरीज जीतने के बाद कहा कि भारत ने प्रत्येक मैच में सुधार किया, विशेषकर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में मिली 1-3 की शिकस्त के बाद।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें