16 अप्रैल, मोहाली (CRICKETNMORE)। मोहाली में खेले गए आईपीएल 2018 के 12वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को 4 रन से हराने में सफल रही लेकिन धोनी की नाबाद 79 रन की पारी ने हर किसी का दिल जीत लिया।
धोनी ने केवल 44 गेंद पर 79 रन बनाए जिसमें 6 चौके और पांच छक्के लगाए। धोनी ने आईपीएल में अपना उच्चतम स्कोर भी बना दिया।
धोनी ने ऐसी यादगार पारी तब खेली जब उनका कमर दर्द कर रहा था। लेकिन कमर दर्दको छोड़ धोनी ने वही किया जिसके लिए वो हमेशा जाने जाते हैं।
मैच के बाद धोनी से पूछा गया कि कमर में दर्द होने के बाद भी आप कैसे इतने बेहतरीन शॉट्स खेल पा रहे थे तो धोनी ने कहा कि भगवान ने मुझे इतना पॉवर दिया है कि मैं कमर दर्द के बाद भी छक्के जमा सकूं।
भले ही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम जीत हासिल करने में सफल रही लेकिन धोनी की पारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि ' माही फिर से मार सकता है'..।।