गौतम गंभीर ने की MS Dhoni से बड़ी फरमाइश, IPL 2021 में 'कैप्टन कूल' को ऐसा करते हुए देखना चाहते हैं

Updated: Sat, Sep 25 2021 13:34 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2021 में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है वो काबिले तारीफ है। टीम अभी सबसे ज्यादा 14 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर मौजूद है और ये कहना गलत नहीं होगा कि एक या दो मैच जीतते ही चेन्नई की टीम आसानी से प्लेऑफ में अपनी जगह बना लेगी।

इसी बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि चेन्नई की टीम अगर प्लेऑफ में पहुंच जाती है तो धोनी को बल्लेबाजी के लिए थोड़ा ऊपर आना चाहिए। धोनी फिलहाल इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी के लिए छठे या 7वें नंबर पर आते हैं। गंभीर ने कहा कि फर्क नहीं पड़ता चेन्नई पहले बल्लेबाजी कर रही है या बाद में लेकिन धोनी को 2 विकेट गिरते ही मैदान पर बल्लेबाजी के लिए आ जाना चाहिए।

स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा," सीएसके जैसे ही प्लेऑफ में जगह बना लेती है तो एमएस धोनी को बल्लेबाजी के लिए चौथे पर आना चाहिए। इस मतलब नहीं है कि चेन्नई पहले बल्लेबाजी कर रही है या गेंदबाजी। धोनी को मैदान पर थोड़ा वक्त बिताना होगा। मैं यह देखना चाहूंगा, आशा करता हूं कि ऐसा हो जाए। कप्तान की एक खासियत होती है कि वो अपने हिसाब से कही भी बल्लेबाजी कर सकते हैं।"

गंभीर ने कहा कि हमेशा टीम के लिए नंबर तीन और चार का बल्लेबाज रन नहीं बना सकता। इसलिए कभी अगर विकेट जल्दी गिर जाता है तो किसी और धोनी को आगे आकर रन बनाना होगा।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

24 सितंबर को हुए मैच में आरसीबी की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। जवाब में सीएसके की टीम ने 18.1 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाकर मैच को अपनी झोली में कर लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें