क्या IPL 2026 खेलेंगे एमएस धोनी? सामने आया फैंस के लिए बड़ा अपडेट

Updated: Thu, Sep 04 2025 12:26 IST
Image Source: Google

इस समय एमएस धोनी के फैंस बस एक ही सवाल का जवाब जानना चाहते हैं और वो सवाल ये है कि क्या धोनी आईपीएल 2026 में सीएसके के लिए खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं? अगर आप भी धोनी के फैन हैं और इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो चलिए आपको बता देते हैं कि सीएसके के दिग्गज एमएस धोनी आईपीएल का एक और सीज़न खेल सकते हैं।

44 साल की उम्र में, धोनी के लिए एक और आईपीएल खेलना चुनौती है लेकिन ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांच बार आईपीएल जीतने वाले कप्तान धोनी आईपीएल 2026 में भी खेलते हुए दिख सकते हैं। रेवस्पोर्ट्ज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीएसके के अध्यक्ष के रूप में एन श्रीनिवासन की वापसी धोनी को लीग का एक और सीज़न खेलने के लिए प्रेरित कर सकती है।

एमएस धोनी पिछले आईपीएल सीजन से घुटने की चोट से जूझ रहे हैं और अगले आने वाले कुछ महीनों में उनका शरीर कितना फिट रहता है ये आईपीएल में उनके भविष्य का फैसला करेगा। धोनी ने हाल ही में ये भी कहा था कि वो दिसंबर तक आईपीएल खेलने पर फैसला करेंगे। 

धोनी फैंस को आकर्षित करने वाले खिलाड़ी हैं और अगर वो खेलते हैं, तो स्वाभाविक रूप से, सीएसके आईपीएल 2026 में भी चर्चा में रहेगी। दूसरी बात, सीएसके अभी भी बदलाव के दौर से गुज़र रही है और धोनी का अनुभव टीम और रुतुराज गायकवाड़ के लिए उपयोगी साबित होगा।

Also Read: LIVE Cricket Score

अब तक, सीएसके एक अच्छे विकेटकीपर-बल्लेबाज़ की बजाय धोनी के अनुभव को तरजीह देता रहा है और अगर वो टीम की खातिर एक और सीज़न खेलना चाहें तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी, लेकिन सब कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि जब वो आईपीएल खेलने का मन बनाते हैं, तब उनके घुटने की स्थिति कैसी होती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें