IPL 2023: धोनी रिव्यू सिस्टम हुआ फेल, देखकर उतर गया माही का चेहरा

Updated: Thu, Apr 27 2023 21:20 IST
Image Source: Google

इस बात में कोई शक नहीं है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) क्रिकेट गेम को अच्छे से समझते है। इसकी झलक वो मैचों के दौरान ऑन-फील्ड दिखा देते है। वहीं उनके द्वारा लिए गए DRS ज्यादातर सही जाते है इसलिए फैंस ने DRS को 'धोनी रिव्यू सिस्टम' करार दिया है। हालांकि, गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान द्वारा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लिया गया DRS गलत साबित हुआ। इस चीज को देखकर उनके फैंस हैरान हो गए थे। 

आईपीएल 2023 के 37वें मुकाबले के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान द्वारा लिया गया DRS बेकार चला गया। इस मैच का चौथा ओवर करने महीश तीक्षणा आये। तीक्षणा की तीसरी गेंद स्टंप्स पर शॉर्ट लेंथ पर डाली। जायसवाल ने गेंद को स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन वह पूरी तरह से चूक गए गेंद पैड पर जाकर लग गयी। इसके तुरंत बाद तीक्षणा और धोनी ने एलबीडब्लू की अपील की, लेकिन अंपायर ने अपनी उंगली नहीं उठाई। 

जब तीक्षणा धोनी से डीआरएस लेने के लिए कहने वाले थे उससे पहले ही धोनी ने टी को संकेत दिया, कुछ ऐसा जो वह आमतौर पर तब करते हैं जब वह ज्यादा आत्मविश्वास में होते हैं। हालांकि, चीजें उनके पक्ष में नहीं गईं, क्योंकि रीप्ले में दिखा कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी। ऐसे में धोनी द्वारा लिया गया डीआरएस बेकार चला गया। 

टीमें

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल। 

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा, आकाश सिंह। 

इम्पैक्टर प्लेयर के तौर पर विकल्प

राजस्थान रॉयल्स के विकल्प: डोनावोन फरेरा, मुरुगन अश्विन, रियान पराग, केएम आसिफ, कुलदीप यादव। 

Also Read: IPL T20 Points Table

चेन्नई सुपर किंग्स के विकल्प: अंबाती रायडू, ड्वेन प्रिटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, राजवर्धन हैंगरगेकर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें