WATCH: अंपायर ने नहीं दी नो बॉल, तो धोनी रिव्यू सिस्टम ने बदल दिया फैसला
IPL 2023: आईपीएल 2023 के 33वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने कोलकाता नाईट राइडर्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। ईडन गार्डन्स के मैदान पर फैंस एमएस धोनी की बैटिंग भी देखना चाहते थे लेकिन धोनी आखिरी ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए और सिर्फ 2 गेंदें ही खेल पाए।
धोनी ने इन दो गेंदों में दो रन बनाए। हालांकि, जब धोनी ने अपनी पहली गेंद खेली तो एक ड्रामा देखने को मिला। केकेआर के लिए पारी का आखिरी ओवर कुलवंत खेजरोलिया कर रहे थे और इस ओवर की पांचवीं गेंद उन्होंने फुलटॉस डाल दी लेकिन धोनी अपनी पारी की इस पहली गेंद को मारने से चूक गए। ये गेंद हाई फुलटॉस थी और धोनी उम्मीद कर रहे थे कि अंपायर इसे नो बॉल देंगे लेकिन अंपायर ने ऐसा नहीं किया और फिर धोनी ने रिव्यू लेने का फैसला किया।
इसके बाद टीवी रिप्ले में साफ देखा जा सकता था कि ये गेंद धोनी की कमर से ऊंची थी और थर्ड अंपायर को भी इसे नो बॉल देना पड़ा। अंपायर के इस फैसले के चलते सोशल मीडिया पर एक बार फिर से धोनी रिव्यू सिस्टम की तूती बोलती दिखी। मजे की बात ये थी कि इससे पहले वाली गेंद यानि जिस पर रविंद्र जडेजा आउट हुए थे वो भी हाई फुलटॉस थी और जडेजा ने भी उस पर रिव्यू लिया था लेकिन वो नो बॉल नहीं थी।
Also Read: IPL T20 Points Table
वहीं, अगर सीएसके की पारी की बात करें तो हर बल्लेबाज ने केकेआर के गेंदबाजों की कुटाई की लेकिन अजिंक्य रहाणे ने इस मैच में जो तबाही मचाई वो तो फैंस के लिए अलग ही ट्रीट थी। रहाणे ने अंत तक नाबाद रहते हुए 29 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत नाबाद 71 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पूरे सीजन में रहाणे का स्ट्राइक रेट काफी शानदार रहा था और इस मैच में तो उन्होंने हद ही कर दी और 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनके बल्ले से इस मैच में ऐसे-ऐसे शॉट देखने को मिले जिसे देखकर कमेंटेटर्स भी हैरान थे।