WATCH: जडेजा ने किया हजारों फैंस के साथ प्रैंक, धोनी की एंट्री के पीछे वो खुद थे मास्टरमाइंड

Updated: Tue, Apr 09 2024 13:26 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 के 22वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने एक ऐसा प्रैंक किया जो शायद ही आपने कभी आईपीएल में देखा होगा। मज़े की बात ये रही कि इस प्रैंक का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि खुद एमएस धोनी थे और ये प्रैंक सीएसके फैंस को शायद ही कभी भूलेगा।

दरअसल, हुआ ये कि 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जब वैभव अरोड़ा ने शिवम दुबे को बोल्ड किया तो हर कोई ये उम्मीद कर रहा था कि रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए आएंगे लेकिन जडेजा की जगह एमएस धोनी ने बैटिंग पर आकर फैंस को हैरान कर दिया और हजारों फैंस का दिल खुश कर दिया। लेकिन इससे पहले मज़ेदार बात ये रही कि जडेजा सीएसके के डग-आउट से बाहर निकलकर मैदान में आ रहे थे लेकिन उन्होंने मैदान की तरफ दो-चार कदम बढ़ाते ही यू टर्न ले लिया और उसके बाद धोनी बैटिंग के लिए आ गए।

धोनी बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन केवल तीन गेंदों का सामना कर सके और एक रन ही बना सके। वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि शिवम दुबे के आउट होने के बाद, जडेजा हाथ में बल्ला लेकर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान की तरफ बढ़ रहे होते हैं लेकिन उनके कुछ कदम चलने के बाद ही फैंस धोनी का नाम चिल्लाना शुरू कर देते हैं और वो वापस मुड़ जाते हैं जिसके बाद धोनी की मैदान पर एंट्री होती है और स्टेडियम धोनी के नाम से गूंज उठता है। इस मजेदार प्रैंक के मास्टरमाइंड भी खुद धोनी ही थे। मैच के बाद तुषार देशपांडे ने इस बात का खुलासा किया। इस मजेदार घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

वहीं, इस मैच की बात करें तो केकेआर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर सिर्फ 137 रन ही बना पाई। केकेआर के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 34 रन, सुनील नारायण ने 27 रन औऱ अंगकृश रघुवंशी ने 24 रन बनाए लेकिन इसके जवाब में चेन्नई ने 2.2 ओवर बाकी रहते हुए 3 विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली। चेन्नई के लिए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 67 रन, शिवम दुबे ने 28 रन और डेरिल मिचेल ने 25 रन की पारी खेली। सीएसके की इस जीत में हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाते हुए सिर्फ आठ गेंदों के अंतराल में तीन विकेट चटका दिए। इसके अलावा, 35 वर्षीय जडेजा ने मैदान पर दो शानदार कैच भी लपके। उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें