14 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। जैसा की श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज और एक मात्र टी- 20 के लिए भारतीय टीम में युवराज सिंह को जगह नहीं मिली है जिससे कयास लगने लगे है कि युवराज सिंह का वर्ल्ड कप 2019 खेलने का सपना धरा का धरा रह जाएगा।
ऐसे में टीम इंडिया के एक और सीनियर खिलाड़ी धोनी के लिए भी अब खतरे की घंटी है। चयनकर्ताओं ने जिस तरह से युवराज सिंह के फिटनेस पर सवाल करके उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया उसी तरह से अब धोनी को टीम में नियमित रूप से बने रहने के लिए अपनी फिटनेस और बल्लेबाजी से लगातार चयनकर्ताओं का दिल जीतते रहना होगा।
2019 वर्ल्ड कप तक धोनी का खेलना तय
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं करते हुए चयनकर्ता ने इशारा कर दिया है कि धोनी अभी भी वनडे और टी- 20 में विकेटकीपर और बल्लेबाज के तौर पर एक मात्र पसंद हैं।
ऐसे में अब जब 2019 वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार करने के बारे में सोचा जा रहा है तो भारतीय टीम के एक चयनकर्ता ने गोपनीय तरीके मीडिया को बताया है कि धोनी वर्ल्ड कप 2019 में टीम में बने रहेगें क्योंकि धोनी विकेटकीपर के तौर पर अभी भी स्टंप के पीछे सबसे चतुर और फूर्तीले हैं।
उनका विकल्प बड़े टूर्नामेंट में कोई नहीं हो सकता। आपको बता दें कि धोनी की उम्र इस समय 36 साल की है और वर्ल्ड कप 2019 के समय धोनी की उम्र 38 साल हो जाएगी।