धोनी ने टीम इंडिया से बाहर किए जाने पर दिया ऐसा रिएक्शन,चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने किया खुलासा
29 अक्टूबर,(CRICKETMORE)। दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को वेस्टइंडीज औऱ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह नहीं दी गई। सिलेक्टर्स के इस फैसले से क्रिकेट जगत से लेकर फैंस को लेकर हर किसी को हैरान कर दिया।
चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने खुलासा किया है कि टी-20 से बाहर किए जाने पर धोनी का क्या रिएक्शन रहा। प्रसाद पहले ही बता चुके है कि सिलेक्टर्स ने यह फैसला 2020 टी-20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर किया है,जिसमें शायद धोनी ना खेले। धोनी को टीम में शामिल ना करने का फैसला विराट कोहली औऱ रोहित शर्मा के स्वीकृति के बाद ही लिया गया। वहीं धोनी ने भी सिलेक्टर्स के इस आइडिया का समर्थन किया ।
ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
टेलीग्राफ से बातचीत में प्रसाद ने कहा, “ मैंने खुद एमएस धोनी से बात की थी और मुझे कहना होगा कि वह बहुत दयालु हैं। उन्होंने इस आइडिया को सपोर्ट का। हमें दूसरे विकेटकीपर का ऑप्शन देखना चाह रहे हैं, रिषभ पंत हैं और दिनेश कार्तिक हैं। हमनें जिस टीम का एलान किया, उसमें ये दोनों खिलाड़ी शामिल हैं।
गौरतलब है कि धोनी की कप्तानी में ही भारत ने साल 2007 में पहले टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था।