VIDEO: मुकेश कुमार की जादुई यॉर्कर ने उड़ा दिया मार्श का ऑफ-स्टंप, जबरदस्त रिवर्स स्विंग

Updated: Wed, Apr 23 2025 11:16 IST
Image Source: X

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने IPL 2025 के 40वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बल्लेबाज मिचेल मार्श को एक शानदार यॉर्कर से क्लीन बोल्ड किया, जो मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।

आईपीएल 2025 के 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने मंगलवार (22 अप्रैल) को एक शानदार यॉर्कर से लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज मिचेल मार्श को आउट किया। यह गेंद निश्चित रूप से IPL 2025 की बॉल ऑफ द सीजन की दावेदार बन गई। मुकेश ने 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर यॉर्कर डाली, जो पिच पर रिवर्स स्विंग होती हुई सीधे मार्श के ऑफ-स्टंप को उड़ा ले गई। मार्श इस गेंद को समझ नहीं पाए और बैट से कनैक्ट नहीं कर पाए, जिससे वह क्लीन बोल्ड हो गए।

VIDEO:

यह घटना मैच के एक अहम मोड़ पर हुई, जब लखनऊ सुपर जायंट्स 13 ओवर में 107/2 की स्थिति में था। मुकेश कुमार ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर अब्दुल समद को भी आउट किया, जिन्होंने लंबा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे बॉलर्स के हाथों में चली गई। मुकेश ने अपने इस शानदार स्पेल में कुल 4 विकेट झटके।

मुकेश ने आखिरी ओवर में भी कमाल दिखाया। पहले तीन गेंदों पर बाउंड्री लगी, लेकिन चौथी गेंद पर आयुष बडोनी को बोल्ड किया और अंतिम गेंद पर रिषभ पंत के पैड्स से लगकर स्टंप को उड़ा दिया। मुकेश कुमार की 4/33 की शानदार गेंदबाजी की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स 159/6 पर ही सिमट गई।

मैच की बात करें तो आईपीएल 2025 के 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स द्वारा दिए गए 160 रन के लक्ष्य को 17.5 ओवर में 8 विकेट से हासिल कर लिया। अभिषेक पोरेल (51 रन) और केएल राहुल (57 रन) की शानदार पारियों ने दिल्ली को इस सीजन की छठी जीत दिलाई, जबकि लखनऊ की यह चौथी हार रही। 

लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159/6 रन बनाए थे, जिसे दिल्ली ने आसानी से पार कर लिया। दिल्ली की शुरुआत में करुण नायर का विकेट गिरा, लेकिन उसके बाद पोरेल और राहुल ने मैच पर अपनी पकड़ बनाकर टीम को जीत के करीब पहुँचाया। पोरेल ने 33 गेंदों में अपनी हाफ-सेंचुरी पूरी की और 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे। राहुल ने 40 गेंदों में 57 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई, जबकि कप्तान अक्षर पटेल 34 रन पर नॉटआउट रहे।

दिल्ली की गेंदबाजी, खासकर मुकेश कुमार की शानदार गेंदबाजी ने लखनऊ को कम स्कोर तक सीमित कर दिया, और दिल्ली ने यह मैच आसानी से जीत लिया। इस जीत के साथ दिल्ली पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी रही, जबकि लखनऊ पांचवे स्थान पर रही।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें