MUL vs PES: राइली रूसो के तूफान में उड़े पेशावर, रिज़वान की टीम ने बाबर की टीम को 56 रनों से हराया
MUL vs PES: पाकिस्तान सुपर लीग का पांचवां मुकाबला मुल्तान सुल्तान्स और पेशावर जालमी के बीच खेला गया था, जिसे मुल्तान सुल्तान्स की टीम ने 56 रनों के बडे़ अंतर से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में मुल्तान सुल्तान्स के हीरो रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज़ राइली रूसो। इस साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने पेशावर के गेंदबाज़ों की खूब पिटाई की और 208.33 की स्ट्राइक रेट से तूफानी अर्धशतक लगाया।
मुल्तान सुल्तान्स के लिए साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ राइली रूसो ने तूफानी पारी खेली थी। रूसो ने पेशावर जालमी के गेंदबाज़ों के खिलाफ 36 गेंदों पर 75 रन बनाए थे। उनके बैट से 12 चौके और 2 छक्के देखने को मिले। यानी इस खिलाड़ी ने महज 14 गेंदों पर चौके-छक्कों से 60 रन बना दिये थे। रूसो के अलावा कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने 42 गेंदों पर 66 रन बनाए थे, वहीं डेविड मिलर ने 14 गेंदों पर 23 और कीरोन पोलार्ड ने 6 गेंदों पर 15 रन ठोके थे।
इहसानुल्लाह और उसामा के आगे पस्त हुए पेशावर: 211 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए पेशावर के बल्लेबाज़ इहसानुल्लाह और उसामा मीर के आगे बेबस दिखे। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने मैच में 3-3 विकेट झटके। इहसानुल्लाह ने 3.5 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट झटके, वहीं उसामा मीर ने अपने कोटे के ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इनके अलावा अब्बास अफरीदी ने 2 और कार्लोस ब्रेथवेट ने एक विकेट अपने नाम किया।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
पेशावर जाल्मी के लिए सबसे ज्यादा रन सईम अयूब ने बनाए। अयूब ने 37 गेंदों पर 53 रन बनाए। मोहम्मद हरीस ने भी 23 गेंदों पर 40 रनों की अच्छी पारी खेली, लेकिन उनके अलावा बाकी कोई खिलाड़ी बहुत अच्छी पारी नहीं खेल सका। इससे पहले पेशावर के लिए सलमान इरशाद ने 2 और सुफियान मुकीम ने एक विकेट चटकाया था। पेशावर की टीम 18.5 ओवर में 154 रन बनाकर पूरी तरह सिमट गई।