मुंबई ने चेन्नई को 41 रन से हराकर आईपीएल 8 के खिताब पर जमाया कब्जा

Updated: Sun, May 24 2015 18:43 IST

24 मई, कोलकाता( CRICKETNMORE) मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाकर आईपीएल 8 के फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स को  41 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। मुंबई इंडियंस ने दूसरी बार आईपीएल के खिताब पर जमाया कब्जा, इससे पहले 2013 में मुंबई इंडियंस बनी थी चैंपियन।


देखें आईपीएल 2015 के फाइनल मैच का पूरा स्कोर कार्ड

मुंबई के लिए अहम मौके पर अपनी गेंदबाजी से हरभजन सिंह ने कमाल करते हुए पहले तो द्वेन स्मिथ (57) को फिर सुरेश रैना(28) को पवेलियन की राह दिखाकर मुंबई को जीत के रास्ते पर पहुंचाने में  योगदान दिया।

हरभजन सिंह ने अपने 4 ओवर में 34 देकर 2 विकेट चटकाए तो सबसे सफल गेंदबाज रहे मिशेल म्क्क्लेनाघन ने 25 रन देकर 3 विकेट अपने खाते में डाले तो मलिंगा ने भी 2 विकेट लेकर चेन्नई की बल्लेबाजी को बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

मुंबई के 203 रन का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरूआत खराब रही औऱ माइकल हसी (4) को मिशेल म्क्क्लेनाघन ने आउट कर चेन्नई को पहला झटका दिया। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए सुरेश रैना ने द्वेन स्मिथ के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की पर ऐन मौके पर हरभजन सिंह ने अपनी स्पिन खाती गेंद पर द्वेन स्मिथ को पवेलियन राह दिखाई तो वहीं रैना को पार्थिव पटेल के द्वारा स्टंप आउट करा कर चेन्नई की पारी को ढ़लान पर पहुंचा दिया। रैना औऱ द्वेन स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 66 रन की पार्टनरशिप की।

रैना के 99 रन के टीम स्कोर पर आउट होते ही चेन्नई की टीम दबाव में आ गई जिसका फायदा मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने जमकर उठाया। चेन्नई के कप्तान धोनी भी आईपीएल फाइनल में कुछ खास नहीं कर पाए और केवल 18 रन बनाकर लसिथ मलिंगा का शिकार बने। धोनी ने 13 गेंद पर 18 रन का पारी खेली। धोनी के पवेलियन जाते ही चेन्नई की टीम के बांकी बचे बल्लेबाजों का बुरा हाल हो गया औऱ देखते ही – देखते पूरा टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर केवल 161 रन बना सकी।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम की शुरूआत खराब रही औऱ पार्थिव पटेल दुर्भाग्यवश रन आउट हो गए। पहला विकेट 1 रन के योग पर गिरने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा औऱ ओपनर बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने मुंबई की पारी को संभाल लिया।

दोनों बल्लेबाजों ने ना सिर्फ तेजी से रन बटोरे बल्कि दोनों ने अहम मुकाबले में हाफ सेंचुरी जमाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 119 रन की निर्णायक साझेदारी कर डाली। रोहित शर्मा ने अपने 50 रन की कप्तानी पारी में केवल 26 गेंद का सामना किया जिसमें 2 छक्के औऱ 6 ताबड़तोड़ चौके लगाए।

साथ ही ओपनर लेंडल सिमंस ने भी फाइल मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी से धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की। सिमंस ने 45 गेंद पर 68 रन की शानदार पारी खेली। सिमंस ने अपनी पारी में 3 छक्के जमाए तो वहीं 8 चौके से अपनी पारी को सजाया।

120 रन पर लगातार 2 विकेट गिर जाने से मुंबई के ऊपर दबाव के बादल मंडराने लगे थे लेकिन अम्बाती रायुडू और पोलार्ड ने गजब की तालमेल के साथ बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम को खतरे से बाहर निकाल लिया।

पोलार्ड ने ने अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी की औऱ चेन्नई की गेंदबाजों की हर एक चाल को मैदान के बाहर का रास्ता दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पोलार्ड के साथ अम्बाती रायुडू ने भी हैरत भरी बल्लेबाजी करते हुए चौथे विकेट के लिए 71 रनों की अहम साझेदारी कर टीम के स्कोर को 200 तक ले जाने में खास भूमिका अदा करी।

पोलार्ड ने अपनी 18 गेंद पर 36 रन की पारी में 2 चौके और 3 छक्के जड़े तो वहीं अम्बाती रायुडू ने 24 गेंद पर 3 छक्के की सहायता से नाबाद 36 रन की असरदार पारी खेली। दोनों के लाजबाव पारी के बदौलत मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन  का विशाल स्कोर चेन्नई के सामने रखा।

चेन्नई की ओर से गेंदबाजी में द्वेन ब्रावों को 2 विकेट मिला तो द्वेन स्मिथ औऱ मोहित शर्मा ने 1-1 विकेट चटकाए। आईपीएल 8 के पूरे सीजन में कामयाब रहे गेंदबाज आशिष नेहरा को आज फाइनल मुकाबले में कोई विकेट नहीं मिला। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें