DC vs MI: मुंबई इंडियंस ने रचा इतिहास, आईपीएल में 200 मैच खेलने वाली पहली टीम बनी

Updated: Sat, Oct 31 2020 15:58 IST
Image Credit: BCCI

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने इतिहास रच दिया। मुंबई की टीम का यह इंडियन प्रीमियर लीग में 200वां मुकाबला है। 

इसके साथ ही मुंबई इंडियंस आईपीएल में 200 मैच खेलने वाली पहली टीम बन गई है। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है, जिसने 193 मुकाबले खेले हैं।

इस मुकाबले से खेले गए 199 मैचों में मुंबई की टीम ने 115 मैच जीते हैं और 80 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 4 मैच टाई रहे हैं। बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम 12 मैचों में 16 पॉइंट्स हासिल कर पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। उसकी नजरें अब टॉप-2 में बने रहने पर है। 

मुंबई इंडियंस आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीम है। टीम ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब अपने नाम किया है। 

मुंबई ने इस मुकाबले के लिए अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। हार्दिक पांड्या और जेम्स पैटिनसन की जगह जयंत यादव और नाथन कूल्टर नाइल को टीम में शामिल किया है। वहीं चोटिल रोहित शर्मा इस मुकाबले में भी नहीं खेल रहे हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें