Mumbai Indians की हो गई मौज! 30 लाख में मिला 'तबाही फिनिशर', Super Smash में 12 बॉल पर चौके-छक्के से ठोके 56 रन

Updated: Tue, Jan 14 2025 11:22 IST
Bevon Jacobs

Bevon Jacobs In Mumbai Indians: न्यूजीलैंड में सुपर स्मैश लीग (Super Smash) खेली जा रही है जहां सोमवार, 13 जनवरी को टूर्नामेंट का 13वां मुकाबला ऑकलैंड (Auckland) और नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स (Northern Districts) के बीच सेडन पार्क, हैमिल्टन में हो रहा है। इस मुकाबले में 22 वर्षीय यंग बैटर बेवोन जैकब्स (Bevon Jacobs) का बल्ला ऐसा गरजा कि उन्होंने 160.71 की तूफानी स्ट्राइक रेट से नाबाद 90 रन ठोक डाले। गौरतलब है कि ये विस्फोटक प्लेयर आईपीएल के आगामी सीजन में पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलता नज़र आएगा।

इस मुकाबले में बेवोन जैकब्स ऑकलैंड के लिए नंबर-5 पर बैटिंग करने उतरे थे। जब वो मैदान पर आए थे जब टीम मुश्किलों में थी और पावरप्ले के दौरान ही 30 रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट खो चुकी थी। ऐसे में छोटे से जैकब्स ने समझारी दिखाते हुए एक छोर संभाला और एक-एक रन जोड़ने शुरू किये। उन्होंने अपनी इनिंग में 56 बॉल का सामना किया और इस दौरान 8 चौके और 4 छक्के भी जड़े।

यानी उन्होंने 12 बॉल पर चौके और छक्के की मदद से ही 56 रन (8 चौके से 32 रन और 4 छक्के से 24 रन) ठोक डाले। ऐसे उन्होंने कुल नाबाद 90 रन की पारी खेली जिसके दौरान उन्होंने अपनी हिटिंग एबिलिटी भी दुनिया को दिखाई। आपको बता दें कि इससे पहले टूर्नामेंट  के छठे मुकाबले में भी जैकब्स ने ऑकलैंड के लिए 33 बॉल पर 53 रन बनाए थे।

30 लाख में मुंबई इंडिया को मिला हीरा

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के आगामी सीजन से पहले अपने घातक फिनिशर टिम डेविड को रिलीज कर दिया था, ऐसे में उन्हें एक तबाही फिनिशर की जरूरत थी। जैकब्स की मौजूदा फॉर्म देखकर ऐसा लग रहा है कि वो मुंबई इंडियंस के लिए ये काम आसानी से कर सकते हैं। गौरतलब है कि वो मेगा ऑक्शन में सिर्फ 30 लाख में MI का हिस्सा बने हैं। अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो आईपीएल में भी खुद को साबित कर सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें