IPL 2019 फाइनल: चेन्नई सुपर किंग्स Vs मुंबई इंडियंस, क्या कहते हैं आंकड़े !

Updated: Sat, May 11 2019 15:07 IST
Twitter

11 मई। आईपीएल 2019 के फाइनल में सीएसके और मुंबई इंडियंस टीम का मुकाबला होना है। दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ चौथी दफा आईपीएल का फाइनल मैच खेलने मैदान पर उतरेगी।

आपको बता दें कि आईपीएल के इतिहास में तीनों टीमों के बीच 3 आईपीएल फाइनल मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से 2 दफा मुबंई इंडियंस की टीम को जीत मिली है तो वहीं केवल 1 मौकों पर फाइनल का खिताब सीएसके की टीम जीतने में सफल रही है।

► साल 2013 और 2015 के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने फाइनल में सीएसके को मात दी है तो वहीं साल 2010 के फाइनल में सीएसके की टीम को जीत मिली है।

► आईपीएल के इतिहास में 8वीं दफा सीएसके की टीम आईपीएल फाइनल में पहुंची है तो वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की टीम पांचवीं दफा आईपीएल के फाइनल में पहुंची है।

►आईपीएल के इतिहास में दोनों टीम 3- 3 दफा आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही है।

► सीएसके के कप्तान धोनी 9वीं दफा आईपीएल फाइनल खेलने वाले हैं। 

► आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 3 दफा हरा चुकी है।

► आईपीएल 2019 में सीएसके के स्पिनरों का कमाल रहा है। इमरान ताहिर अबतक 24 विकेट ले चुके हैं तो वहीं हरभजन (16) और रविंद्र जडेजा (15) विकेट चटका चुके हैं।

► आईपीएल 2019 में जसप्रीत बुमराह के नाम 17 विकेट दर्ज हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें