अंजिक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, 27 साल बाद जीता ईरानी कप

Updated: Sat, Oct 05 2024 14:52 IST
Image Source: Twitter

Irani Cup 2024: मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच लखनऊ के ईकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया ईरानी कप 2024 का मुकाबला  ड्रॉ पर खत्म हुआ। इसके साथ ही मुंबई ने 15वीं बार ईरानी कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। 1997 के बाद मुंबई ने पहली बार ईरानी कप की ट्रॉफी पर कब्जा किया है। 

पांचवें और आखिरी दिन के खेल के दौरान दूसरी पारी में मुंबई का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 329 रन था और टीम की कुल बढ़त 450 रन हो गई थी, जिसके बाद मुकाबले को खत्म करने का फैसला किया गया। मुंबई के लिए दूसरी पारी मे तनुश कोटियन ने 150 गेंदों में नाबाद 114 रन बनाए। इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 105 गेंदों में 76 रन और मोहित अवस्थी ने 93 गेंदों में नाबाद 51 रन का योगदान दिया। 

रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए दूसरी पारी में सारांश जैन ने 6 विकेट, मानव सुथार ने 2 विकेट लिए हैं।  

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मुंबई ने पहली पारी में 537 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें सरफराज खान ने 286 गेंदों मे नाबाद 222 रन की पारी खेली, वहीं कप्तान अंजिक्य रहाणे ने 97 रन और तनुश कोटियन ने 64 रन बनाए। 

रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए पहली पारी में मुकेश कुमार ने 5 विकेट, यश दयाल और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट और सारांश जैन ने 1 विकेट लिया। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके जवाब मे रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम ने पहली पारी में 416 रन बनाए। जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 292 गेंदों में 191 रन की पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज ने 121 गेंदों में शानदार 93 रन बनाए।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें