सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 के लिए मुंबई टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को मिली जगह, यह दिग्गज बना कप्तान !

Updated: Mon, Nov 04 2019 16:17 IST
twitter

4 नवंबर।  नवंबर 8 से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आगाज होने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए मुंबई टीम की घोषणा हो गई है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की टीम का पहला मुकाबला मिजोरम से नंबर 8 को होगा। आपको बता दें कि सैयद मुश्ताक अली 2019 का समापन 1 दिसंबर को होगा। 

इस टूर्नामेंट में मुंबई टीम की कप्तानी सूर्य कुमार यादव करने वाले हैं तो वहीं सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, सरफराज खान और धवल कुलकर्णी जैसे खिलाड़ी भी इस टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा तुषार देशपांडे को टीम में जगह नहीं दी गई है। 

मुंबई टीम: सूर्य कुमार यादव (C), जय बिस्सा, आदित्य तारे, सरफराज खान, जयदीप परदेशी, सिद्धेश लाड, शुभम रंजन, शम्स मुलानी, परीक्षित वलसांगकर, रौनक शर्मा, धवल कुलकर्णी , कृतिक हंगेवादी, दीपक शेट्टी, आकिब कुरैशी और द्रुमिल मटकर

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें